अब गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी मिलेगी मेडिकल डायरी की सुविधा

अब गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी मिलेगी मेडिकल डायरी की सुविधा

खुलासा न्यूज, जयपुर। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय जयपुर ने आज ही राज्य के समस्त सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों को एक पत्र जारी कर अधिस्वीकृत एवं सवैतनिक गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को नियमानुसार मेडिकल डायरी जारी करने के निर्देश दिये हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा बजट अधिवेशन 2022 में गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी, इसी घोषणा के तहत राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने अपने पत्र क्रमांक 1428 दिनांक 1 अक्टूबर 2023 के माध्यम से राजस्थान के सवैतनिक गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों की सूची के साथ जनसंपर्क निदेशालय को मेडिकल डायरी जारी करने का उल्लेख किया, इसी पत्र के संदर्भ में सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय की पत्रकार शाखा के प्रभारी उपनिदेशक ने अपने पत्र क्रमांक: मेडिकल/3622/दिनांक 4 अक्टूबर 2023 के पत्र में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अजमेर को मेडिकल डायरी की सुविधा एवं पुनर्भरण का लाभ दिलवाने के लिए संलग्न सूची के आधार पर मेडिकल डायरी जारी करने के निर्देश दिए हैं। यह समस्त गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए हर्ष का विषय है कि अब सवैतनिक पत्रकारों को भी निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |