
अब डीएलएड परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं






बीकानेर। प्रदेश के डीएलएड कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चार दिन में 60 हजार से अधिक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। यह प्रक्रिया 30 जुलाई तक चलेगी। उधर, पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर की ओर से प्री-डीएलएड परीक्षा की तिथि तय करने पर भी विचार – मंथन शुरू कर दिया है।
दरअसल, अगस्त में एसएससी की 10+2 लेवल परीक्षा और 9 सितंबर को सूचना सहायक 17 सितंबर को कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त भर्ती परीक्षा होगी। ऐसे में शिक्षा विभाग अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्री-डीएलएड परीक्षा करवाने पर विचार विमर्श कर रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइड लाइन में स्पष्ट किया गया है कि इस प्री- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
अभ्यर्थियों को 600 नम्बर का पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का निर्धारित होगा। 200 प्रश्नों का पत्र चार खंडों में विभाजित होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की निर्धारित तिथि से सात दिन पहले प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे।


