Gold Silver

अब सिर्फ 24 घंटे में मिलेगा बिजली का नया कनेक्शन, जारी हुए आदेश

जयपुर। जयपुर डिस्कॉम प्रबंधन ने डिस्कॉम के अधीन जयपुर शहर और अन्य जिलों में घरेलू बिजली कनेक्शन के आवेदनकर्ताओं को राहत दी है। घरेलू बिजली कनेक्शन (केवल सर्विस लाइन) के लिए सात दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अब 24 घंटे में कनेक्शन जारी करेगा। बिजली इंजीनियरों ने बताया कि ऐसे घरेलू बिजली कनेक्शन के आवेदन जिसमें 25 मीटर तक कोई अतिरिक्त विद्युत पोल लगाने की जरूरत नहीं होगी वहां तय अविधि में कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार जयपुर शहर में घरेलू बिजली कनेक्शन (केवल सर्विस लाइन कनेक्शन ) के लिए प्रतिदिन 20 से 25 आवेदन आते हैं। जयपुर डिस्कॉम प्रबंधन ने इसके लिए गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं।

Join Whatsapp 26