अब मच्छरों का होगा सफाया : एमएलए बिश्नोई व रांका ने किया फोगिंग मशीन का लोकार्पण

अब मच्छरों का होगा सफाया : एमएलए बिश्नोई व रांका ने किया फोगिंग मशीन का लोकार्पण

बीकानेर। डेंगू के प्रकोप को देखते हुए नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई व भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा तीन फोगिंग मशीन का लोकार्पण किया गया। प्रदेश सहसंयोजक ने बताया कि डेंगू के मामले अधिक बढ़ रहे हैं और हमें सजग रहते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा। खासतौर पर गंदा पानी एकत्र नहीं हो ताकि मच्छरों भी न फैले। मच्छरों से निजात मिले इसके लिए दो छोटी व एक बड़ी फोगिंग मशीन की व्यवस्था की गई है। भाजपा के राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को इंदिरा कॉलोनी, शिवबाड़ी, रांगड़ी चौक, सिंगियों का चौक, सेवगों का चौक आदि क्षेत्रों में फोगिंग की गई। राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मच्छरजनित क्षेत्रों में फोगिंग करवाई जाएगी।  इस सम्बन्ध में हैल्प लाइन नम्बर 92144 72816 भी जारी किए गए हैं। उक्त नम्बरों पर कॉल करके फोगिंग करवाई जा सकती है। लोकार्पण अवसर पर ओम राजपुरोहित, मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, भगवतीप्रसाद गौड़, तेजाराम राव, टेकचन्द यादव, अर्जुनसिंह पडि़हार, जय उपाध्याय, रामचन्द्र सैन, नरेन्द्र भादाणी आदि शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |