
अब संक्रमितों से ज्यादा रिकवरी,आज आएं इतने संक्रमित केस






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पिछले दो दिनों से कोरोना की आ रही रिपोर्टस बीकानेरवासियों के लिए सुखद भरी खबर ला रही है। जिसके चलते अब आंकड़ा 125 से ज्यादा नहीं जा रहा है। शनिवार सुबह कोरोना की पहली रिपोर्ट में महज 61 पॉजिटिव केस आये हैं। वहीं दूसरी रिपोर्ट में 30 नये संक्रमित सामने आएं है। बीकानेर में इन दिनों एक हजार के आसपास सैंपल रोज लिए जा रहे हैं, हालांकि जिले में दो हजार टेस्ट का हर रोज का टारगेट है। अस्पतालों में सैंपल के लिए अब संक्रमित व संदिग्ध बहुत कम संख्या में पहुंच रहे हैं। घर घर जाकर कोरोना की जांच करने का कोई कार्यक्रम विभाग ने अब तक नहीं बनाया है। आज रिपोर्ट हुए पॉजिटिव एमपी कॉलोनी, बापू पैलेस, बरसिंगसर, बीछवाल, बिठनोक, कोलायत, बीएसएफ केम्पस बीकानेर, सेंट्रल जेल, गंगाशहर, श्रीडूंगरगढ़, रामपुरा बस्ती,जेलवेल,जस्सूसर गेट, के के कॉलोनी, करणी नगर,लालगढ़, एमडीवी कॉलोनी, मोहता चौक, मॉर्डन मार्केट,भीनासर, नत्थूसर गेट, ओल्ड गिन्नानी, पाबूबारी, पवनपुरी, पीजी होस्टल, पुलिस लाइन,बंगला नगर,रानी बाजार,सादुल कॉलोनी, सागर,स्वरूपडेसर,शीतला गेट, शिवबाड़ी, सुदर्शना नगर, सूरजपुरा, तिलकनगर, उदासर,वैध मघाराम कॉलोनी, विश्वकर्मा गेट इत्यादि इलाको से रिपोर्ट हुए है ।
कुल सेम्पल- 1287
पॉजिटिव- 91
रीकवर-. 599
कुल एक्टिव केस- 2036
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 33
होम क्वारेन्टइन- 1563
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
143 माइक्रो कंटेनमेंट


