
अब नोखा के लिये विधायक ने मांगा यह,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। मुख्यमंत्री के बजट भाषण में नोखा हेतु 5 महत्वपूर्ण बजट घोषणा हुई। जिनमें सबसे महत्वपूर्ण 750 करोड़ की नहरी पेयजल की घोषणा थी। जिसमें संपूर्ण गांव व सभी ढाणियां शामिल है। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व डॉ बी डी कल्ला का आभार जताया।आज स्वायत शासन मंत्री शांतिलाल धारिवाल से राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन सम्बन्धी नियम 295 के तहत नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने नोखा शहर हेतु महत्वपूर्ण कार्य स्वच्छ पेयजल की मांग व दो एसटीपी एवं एक एसपीएस शहर के सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने हेतु 2018 में बनी आरयूआईडीपी चतुर्थ फेज की 155 करोड़ की परियोजना को तुरंत लागू करने की मांग की ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि इस संबंध में कई बार विधानसभा में मांग उठाई है । भूमि संबंधित कार्यवाही भी पूर्ण जो चुकी है । इसलिए तुरन्त नोखा शहर में चौबीसो घण्टे स्वच्छ पेयजल आपूर्ति एवं शहर के सीवरेज सिस्टम की दुरुस्ती हेतु प्रस्तावित परियोजना स्वीकृत की जाए । ताकि नोखा शहर की संपूर्ण आबादी को नहर का मीठा पानी मिल सके और शहर के चारों तरफ सीवरेज की समस्या से निजात मिल सके ।
https://youtu.be/G4lZdgSXVqo


