
अब 19 तक नहीं खुलेगा एमजीएसयू,जाने क्या है वजह






खुलासा न्यूज,बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में कार्यरत एक कार्मिक के कोरोना संक्रमित हुआ है। इसको देखते हुए कुलपति के निर्देशानुसार 19 अगस्त तक विश्वविद्यालय बंद रखने के आदेश जारी किए है।कुलसचिव भंवर सिंह चारण के अनुसार इस अवधि में सभी कार्मिक कोवडि-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए होम कोरन्टाइन रहेंगे।साथ ही घर से विश्वविद्यालय का कार्य करेंगे। वहीं जो भी कार्मिक उक्त कर्मचारी के सम्पर्क में आए थे, उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से अपनी जांच कराने के लिए कहा गया है।


