अब तो सुनो सरकार:सात माह का इंतजार,फिर भी नहीं मिली नौकरी

अब तो सुनो सरकार:सात माह का इंतजार,फिर भी नहीं मिली नौकरी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रीट 2018 में चयनित बेरोजगार 7 महीने से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। इस समय चयनित मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान हैं । समाज द्वारा उनके मान सम्मान को ठेस पहुंच रही है । इसको लेकर चयनितों ने मजबूरन बीकानेर शिक्षा निदेशालय के सामने धरना प्रारम्भ कर दिया है आज धरने को लेकर 10 दिन हो चुके हैं लेकिन आज तक सरकार की तरफ से कोई रुझान न आया है। चयनित दीपक,कृष्णा और प्रदीप ,केशव,अंकित,सुरेंद्र, नरेन्द्र, मदन,विकास ने बताया कि लेवल प्रथम में 894 पदों एवं लेवल द्वितीय 2840 पदों पर कोर्ट के आदेशानुसार प्रतीक्षा सूची जारी हुई । जिसमें जिला अलॉटमेंट , वेरिफिकेशन एवं स्कूल अलॉटमेंट हो चुके हैं,लेकिन हमारे कुछ पोस्टेड साथियो और इस लिस्ट से बहुत दूर रहे साथियों ने कोर्ट से नियुक्ति पर रोक ले ली। जबकि लेवल द्वितीय में अंग्रेजी विषय को छोड़कर सभी की नियुक्ति हो चुकी है यानी 70 प्रतिशत नियुक्तियां हो चुकी है । चयनितों की मांग है कि 28 जुलाई को होने वाली सुनवाई में एजी साहब से पैरवी करवाकर वंचित 30 प्रतिशत को नियुक्ति देकर न्याय प्रदान करे । इसके साथ ही बाहरी राज्यों की डिग्री वाले अभ्यर्थियों की जांच करवाकर कॉउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ की जाए । धरने पर रतन,राधाकृष्ण,सूर्या,नरेन्द्र शास्त्री ,नेमी चंद दाधीच,शैलेन्द्र,खुशबू,पूजा,ब्रजेश,नीरज आदि सैकड़ो की संख्या में चयनित मौजूद हैं। चयनितों ने अपनी मांग मूर्गा बनकर,झाड़ू निकालकर,भीख मांगकर,शांति पूर्ण तरीके से सरकार तक अपनी मांग रखी ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |