अब सुबह 8 से रात 8 बजे तक लग सकेगा कोविड टीका, इन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी वैक्सीन

अब सुबह 8 से रात 8 बजे तक लग सकेगा कोविड टीका, इन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी वैक्सीन

बीकानेर. कोविड टीकाकरण का लाभ शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए बीकानेर जिला प्रारंभ से ही नवाचार में अग्रणी रहा है। हाल ही में 8 बाइक टीका एक्सप्रेस व 6 टीका रथ द्वारा कोविड टीकाकरण शुरू किया गया है। इसी क्रम में एनजीओ केयर इंडिया के सहयोग से जिले में दो स्टैटिक सेंटर शुरू किए जा रहे हैं जहां सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक टीकाकरण सुविधा उपलब्ध रहेगी। सीएमएचओ डॉ. बी एल मीणा मंगलवार को 10 बजे डायबिटिक सेंटर से इस नवाचार का उद्घाटन करेंगे। डॉ मीणा ने बताया कि केयर इंडिया के सहयोग से पीबीएम अस्पताल के डायबिटिक सेंटर तथा गंगाशहर स्थित खादी ग्रामोद्योग कार्यालय में यह विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि वे लोग भी टीकाकरण करवा सके जिन्हें दिन में कार्यालय समय या व्यस्तता के चलते टीकाकरण करवाने में कठिनाई है। प्रारंभ में गंगाशहर स्थित केंद्र पर सुबह 9 से सायं 5 बजे तक ही सेवा उपलब्ध रहेगी जिसे बाद में बढ़ाकर 8 बजे तक कर दिया जाएगा। इन केंद्रों पर विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई कोवीशील्ड व कोवैक्सीन दोनों प्रकार की वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।

केयर इंडिया प्रतिनिधि चारु जोहरी ने बताया कि इन केंद्रों पर आने वाले लाभार्थियों की निशुल्क हिमोग्लोबिन व अन्य नॉन कम्युनिकेबल डिजीज संबंधी जांच की जाएगी। साथ ही हर सप्ताह विभिन्न वैलनेस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

टीकाकरण के नोडल अधिकारी आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में 31 लाख 82 हजार से ज्यादा कोविड वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। वर्तमान में 15 वर्ष या अधिक आयु के के सभी वर्गों के लिए वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज तथा हेल्थ केयर वर्कर, फ ्रंटलाइन वर्कर, 60 प्लस आयु वर्ग के लिए प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान जारी है। शहरी क्षेत्र में पीबीएम अस्पताल, सेटेलाइट गंगा शहर, एसडीएम जिला अस्पताल व सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार से शनिवार कोविड टीकाकरण सेवा उपलब्ध रहती है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी पीएचसी.सीएचसी पर सप्ताह में कम से कम 6 दिन कोविड टीकाकरण सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |