[t4b-ticker]

पीबीएम हॉस्पिटल में अब जानना अस्पताल में फिर सामने आई बड़ी लापरवाही, पढ़े खबर …

पीबीएम हॉस्पिटल में अब जानना अस्पताल में फिर सामने आई बड़ी लापरवाही, पढ़े खबर …

जनाना हॉस्पिटल में डॉ संतोष ख़जौटियां की यूनिट में दिखी बड़ी लापरवाही बीकानेर निवासी गर्भवती महिला की तबियत खराब होने पर परिजनों द्वारा उसे तुरंत अस्पताल लाया गया जिसका इलाज डॉ संतोष ख़जौटियां के अंतर्गत चल रहा था डॉ खजोटिया ने 19 दिसंबर को गर्भवती महिला को भर्ती कर तुरंत सोनोग्राफी और कुछ ब्लड टेस्ट करवाने का बोला फिर रिपोर्ट के अनुसार डॉ खजौटिया को कुछ गड़बड़ लगी और गर्भवती महिला व उसके परिजनों को तुरंत सर्जरी करवाने को कहा परिजन महिला की जान को खतरा देखते हुए सर्जरी करवाने का निर्णय ले लिया और डॉ संतोष ख़जौटियां के द्वारा महिला का 25 टांको की सर्जरी कर दी गई और कुछ दिन बाद उस गर्भवती महिला को हॉस्पिटल से छुटी दे दी गई परंतु कल दिनांक 4.01.2026 को वापस उसी महिला की तबियत खराब हो गई अस्पताल में आने के बाद डॉ संतोष ख़जौटियां के द्वारा वापस सोनोग्राफी करवाने को कहा और रिपोर्ट में डॉ के द्वारा परिजनों को बताया गया कि महिला के पेट में एक भ्रूण ओर है परिजनों के द्वारा जब डॉ.खजौटिया पर लापरवाही का आरोप लगाया गया कि 19 दिसंबर को जब सोनोग्राफी करवाई गई तो उसी दिन पता क्यों नहीं चला कि पेट में जुड़वां भ्रूण है और आज 15 दिन हो गए महिला के पेट में दूसरे भ्रूण को अगर इससे महिला की जान को खतरा है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा फिलहाल महिला को अस्पताल में भर्ती किया हुआ है और कोई इलाज नहीं किया जा रहा है
इस घटना का जैसे ही भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ भगवान सिंह मेड़तिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास, जसराज सिंवर, विक्रम सिंह राजपुरोहित, भव्यदत्त भाटी को पता चला तो वेद व्यास,ने तुरंत इस विषय का संज्ञान लेते हुए डॉ संतोष ख़जौटियां से फोन पर वार्ता की तो डॉ के द्वारा कोई संतुष्ट प्रद जवाब नहीं दिया गया और फोन काट दिया गया।
भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ भगवान सिंह मेड़तिया ने पीबीएम प्रिंसिपल डॉ सुरेन्द्र वर्मा से वार्ता की ओर कहां को 15 दिन में दो बार सर्जरी कहा तक मुमकिन है साथ ही इस विषय को गंभीरता से लेने और लापरवाही करने वाले डॉ पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने और मरीज को अच्छा इलाज करने को कहा।

Join Whatsapp