
अब कामवाली बाई मिली पॉजिटिव, शहर में मचा हड़कंप






मदनगंज। शिवाजी नगर क्षेत्र मेेंं गत दिनों एक महिला और भतीजे के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब घर पर झाडू पौछा करने वाली महिला भी कोरोना संक्रमित हो गई है। महिला की रिपोर्ट गुुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आई। कोरोना पॉजिटिव महिला को कायड़ स्थित कोविड केयर सेंटर भर्ती किया गया है। बीते सप्ताह शिवाजी नगर क्षेत्र में महिला और परिवार के ही किशोर (भतीजा) के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब घर पर झाडू पौछा करने के लिए आने वाली 25 वर्षीय महिला की भी कोरोना जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जबकि शेष 94 रिपोर्टें नेगेटिव आई। वहीं राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय प्रबंधन ने गुरुवार को कोरोना जांच के लिए 47 सैम्पल लिए और जांच के लिए अजमेर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय भेजा है।
मार्बल श्रमिक कोरोना संक्रमित किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाइवे स्थित कालीडूंगरी के पास स्थित एक मार्बल ग्रेनाइट फैक्ट्री में काम करने वाला बिहारी श्रमिक कोरोना संक्रमित हुआ है। उसे फिलहाल कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर दिया गया है। 45 वर्षीय श्रमिक दो दिन पहले ही बिहार से किशनगढ़ के मेगा हाइवे स्थित फैक्ट्री में काम करने के लिए आया था। श्रमिक की कोरोना जांच के लिए 21 जुलाई को राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में सैम्पल लिए गए। इसकी मध्यरात्रि को ही कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।


