अब महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग टीम करेगी काम

अब महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग टीम करेगी काम

अब महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग टीम करेगी काम
बीकानेर। महिला एवं बच्चियों की सुरक्षा के लिए अब जिलों में पुलिस की अलग टीमें होंगी जो उनसे छेड़छाड़ करने वालों की खबर लेगी। पहले चरण में 216 टीमें जिलों में गश्त करेंगी। इसके लिए सरकार ने कांस्टेबल के 864 नए पद स्वीकृत किए हैं।
सरकार ने प्रदेश में महिला एवं बच्चियों से छेड़छाड़ और उनकी सुरक्षा के लिए जिलों में अलग से पेट्रोलिंग टीम बनाने का निर्णय लिया। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान के बजट में महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़ रोकने के लिए निर्भया स्क्वायड की 500 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के गठन की घोषणा की थी। पहले चरण में 216 कालिका पेट्रोलिंग टीम काम करेगी। इसके लिए सरकार के वित्त विभाग ने कांस्टेबल के 864 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। बीकानेर जिले में भी 7 कालिका टीमें महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए फील्ड में गश्त करेंगी। इसके लिए 28 नए कांस्टेबल मिलेंगे। ये पद जिले के एलोकेशन रिकॉर्ड में दर्ज होंगे। ऐसे काम करेगी पेट्रोलिंग टीम कालिका पेट्रोलिंग टीम स्कूल, कॉलेज, बाजार, धार्मिक स्थल, मॉल, पार्क, बसों जैसे सार्वजनिक स्थानों, भीड भाड वाले स्थान एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर बच्चियों एवं महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, छींटाकशी, चेन स्नैचिंग और अन्य अप्रिय घटना ओं की प्रभावी रोकथाम करेगी. कालिका पेट्रोलिंग टीम में शामिल पुलिस कर्मी स्कूटी से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त करेंगी। असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखकर उनके खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |