राजस्थान में अब इस मंत्री के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

राजस्थान में अब इस मंत्री के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सहकारिता मंत्री और निम्बाहेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना के उदयपुर में ऑफिस चेतक इंटरप्राइजेज पर मुंबई से आई इनकम टैक्स विभाग की 6 टीमों ने रेड डाली है। यहां नेशनल हाईवे से जुड़े काम काज होते हैं। विभाग की टीम ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। शनिवार शाम 4:30 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने यहां एंट्री की तो आंजना का स्टाफ चौंक गया। शहर के सुखाडिय़ा सर्किल के पास न्यू फतहपुरा स्थित आंजना के ऑफिस में करीब छह गाडिय़ों में टीमें यहां पहुंचीं। टीम के साथ पुलिस भी थी। रेड के दौरान आंजना निम्बाहेड़ा में प्रचार कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग की टीम ने ऑफिस में पहुंचते ही स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद यहां मौजूद स्टाफ से ऑफिस से संबंधित डॉक्युमेंट्स मांगे गए। टीम एक-एक फाइल को खंगाल रही है। इधर, जैसे ही मीडिया के लोग आंजना के ऑफिस के बाहर पहुंचे तो आईटी विभाग की टीम ने अंदर से ऑफिस की लाइट बंद कर दी और ऑफिस के चैनल गेट को अंदर से लॉक कर दिया। बता दें कि इस फर्म के जरिए नेशनल हाईवे से जुड़े काम होते हैं। देर शाम साढ़े 7 बजे 3 टीमें वापस रवाना हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |