Gold Silver

अब इस भर्ती परीक्षा में इतने अभ्यार्थियों के कागजों में मिली गड़बड़ी, आयोग ने जारी किया नोटिस

अब इस भर्ती परीक्षा में इतने अभ्यार्थियों के कागजों में मिली गड़बड़ी, आयोग ने जारी किया नोटिस
जयपुर। राजस्थान में पीटीआई भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की जांच के बाद अब कर्मचारी चयन आयोग ने पीटीआई भर्ती परीक्षा- 2022 के 54 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर अगले 7 दिन (27 नवंबर) में जवाब मांगा है। दरअसल, भर्ती परीक्षाओं में फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट मामले को लेकर एसओजी ने पीटीआई भर्ती परीक्षा के काफी अभ्यर्थियों को संदिग्ध माना था। इसके बाद कर्मचारी चयन आयोग ने बोर्ड स्तर पर अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की जांच की। इसमें काफी अनियमिताएं सामने आई हैं।54 में से 38 अभ्यर्थियों ऐसे हैं,जिनके रोल नंबर,एनरोलमेंट नंबर,पासिंग ईयर परसेंटेजस में गड़बड़ मिली है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान कर्मचारी चयन बोर्ड में सबमिट कर आए गए डॉक्यूमेंट और संबंधित यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड में नंबर अलग-अलग पाए गए हैं। 16 अभ्यर्थियों ऐसे हैं, जिनके डिग्री और डिप्लोमा संबंधित यूनिवर्सिटी और कॉलेज के रिकॉर्ड में सही नहीं पाए गए हैं।कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड पारदर्शी तरीके से काम कर रहा है। अभ्यर्थियों को फिर से अपने डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के लिए 7 दिन का वक्त दिया गया है। अगर इस 7 दिन में भी इन अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेजों का वेरिफिकेशन नहीं करवाया। उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पीटीआई भर्ती परीक्षा के 52 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर डॉक्यूमेंट री-वेरिफिकेशन के लिए 15 दिन का वक्त दिया गया था। इनमें से कुछ ही अभ्यर्थी अपने डॉक्यूमेंट सबमिट कराने कर्मचारी चयन बोर्ड पहुंचे थे। डॉक्यूमेंट के री-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया फिलहाल जारी है।

 

 

Join Whatsapp 26