
अब बीकानेर में इस ऐप से आधुनिक तरीकों से व्यवसाय करना हुआ आसान, पढ़े पूरी खबर





खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर की पहली एप्लीकेशन स्मार्ट बिज़नेस (Smart Business ) ऐप को आज श्री यशपाल गहलोत (अध्यक्ष, बीकानेर शहर कांग्रेस व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस में सदस्य) ने लॉन्च किया। यह एक एंड्रॉइड फोन एप्लीकेशन है। इस ऐप का मुख्य उद्देश्य आधुनिक तरीकों से व्यवसाय करना है। इस ऐप के इस्तेमाल से उपभोक्ता भीड़ से दूर रहकर आवश्यक सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं एवं सुरक्षित रह सकते हैं। यह ऐप्प बीकानेर की नामी Software कम्पनी आई टेक सोलूशन्स (iTech Solutions) की टीम द्वारा बनाई गयी | आई टेक सोलूशन्स (iTech Solutions) के सीईओ मितेश खत्री ने बताया की इस एप्लीकेशन के द्वारा उपभोक्ता अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं एवं व्यवसायी निश्चित समय पर बुक की गयी अप्पोइन्मेंट्स को मैनेज कर सकते हैं। इस ऐप्प के मैनेजिंग डायरेक्टर श्यामसुन्दर सोनी ने बताया की यह एप्प एक मात्र प्लेटफार्म है जिस मे बीकानेर मे उपलब्ध सारी सर्विसेज उपलब्ध है | इस एप्प से सर्विस प्रोवाइड करने पर भारत सरकार की कोरोना निर्देशो को पूरी तरह पालन किया जाता है | व्यवसायी इस एप्लीकेशन पर रजिस्टर कर अपना व्यवसाय या सेवाएं इस ऐप पर लिस्ट कर सकते हैं और अच्छी सेवाएं देकर वो और भी उपभोक्ताओं को आकर्षित कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपने व्यवसाय में वृद्धि करने में सहायता मिलेगी।
इस एप्प की लॉन्चिंग मे विकास तंवर उपस्तिथ थे | इस एप्प को निचे दिए गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है |
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.itech.bikanerbusiness


