
अब बीकानेर मे भी यूपी के तर्ज पर बदमाशों के घरो पर चला बुलडोजर, देखे वीडियो






बीकानेर। अपराधियों की कमर तोडऩे के लिए राजस्थान पुलिस अब उत्तरप्रदेश पुलिस की तर्ज पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते पुलिस बदमाशों के आर्थिक साम्राज्य पर चोट पहुंचाते हुए बुलडोजन चलाया है। इसके तहत बीकानेर में पहली कार्रवाई रामपुरा बस्ती में की गई है। हालांकि इससे पहले श्रीगंगानगर में एक कार्रवाई पूर्व में की जा चुकी है। दलबल के साथ बुलडोजर व जेसीबी के साथ रामपुरा बस्ती पहुंचे पुलिस दल ने पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा के मकान के छज्जों व आगे बनी चौकियां को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई को देखने के लिये तमाशबिनों की भीड़ जुट गई। गौरतलब रहे कि पुलिस ने हार्डकोर, आदतन बदमाश, तस्कर एवं माफियाओं की चल-अचल संपतियों का रिकॉर्ड तैयार किया है।
तोडफोड के नाम पर खानापूर्तिः
निगम प्रशासन ने सुबह पुलिस दलबल के साथ बुलडोजर लेकर पहुची लेकिन जैसे ही तोडफोड शुरू की एक मंत्री के फोन पर तुरि कार्यवाही को खानापूर्ति कर रोक दी।
बीकानेर रेंज में पहली बार 25 हार्डकोर व आदतन अपराधियों की संपत्ति को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने अवैध रूप से अपना आर्थिक साम्राज्य खड़ा किया है। जिन पर इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।दरअसल, पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक ने तीन माह पहले प्रदेश के सभी रेंज आइजी,आयुक्त, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षकों को परिपत्र भेजा था। इसमें बदमाशों, हार्डकोर, आदतन अपराधियों एवं तस्करों की चल-अचल स ंपतियों का रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में बीकानेर रेंज पुलिस ने यह कदम उठाया है।
बेनामी संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर बीकानेर जिले में पांच, श्रीगंगानगर में 15, हनुमानगढ़ में तीन और चूरू में दो जनों की संपत्तियों को चिन्हित किया गया है। संबंधित विभागों से भी रिपोर्ट मंगवा ली गई है। अब जल्द ही इनकी संपति पर बुलडोजर चलेगा। श्रीगंगानगर में एक बदमाश की अचल संपत्ति पर बुलडोजर चल भी चुका है।


