अब देर रात्रि को बीकानेर में महिलाएं मिले तो चौंकिए मत, पढि़ए पूरी खबर

अब देर रात्रि को बीकानेर में महिलाएं मिले तो चौंकिए मत, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अब देर रात्रि को बीकानेर में महिलाएं मिले तो चौंकिए मत। शहर में अब महिला पुलिस जवान रात्रिकालीन गश्त के दौरान दिखाई देंगी। जिले की महिला पुलिस कप्तान प्रीतिचन्द्रा ने यह व्यवस्था की है। उनका मानना है कि महिला पुलिसकर्मियों और पुरुष पुलिसकर्मियों ने जब समान ट्रेनिंग ली है और समान पद है तो फिर वह रात्रिकालीन गश्त क्यों नहीं कर सकती। महिला को कम आंकना गलत है। महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़े और वे किसी से अपने को कम नहीं समझे इसलिए अब रात्रिकालीन गश्त में महिलाओं को भी भेजा जा रहा है।

अभी चार थानों में गश्त पर महिलाकर्मी
शहर के बीछवाल, जेएनवीसी, कोटगेट और गंगाशहर थाना क्षेत्र में ही रात्रिकालीन गश्त में महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई है। रात्रिकालीन गश्त का समय रात ११ बजे से सुबह पांच बजे तक का है। इन थानों में एक दिन छोड़ एक दिन महिला पुलिसकर्मियों को गश्त पर भेजा जा रहा है। इन महिला पुलिसकर्मियों के साथ होमगार्ड के जवान भी तैनात रहते हैं। रात्रिकालीन गश्त में रोटेशन के हिसाब से ड्यूटी लगती है। एक कर्मचारी की एक दिन छोड़ कर अगले दिन ड्यूटी लगती है। गश्त पर तैनात कार्मिकों की मॉनिटरिंग थानाधिकारी के अलावा नाइट ड्यूटी ऑफिसर करते हैं। फिलहाल महिला पुलिस कर्मचारियों को कॉलोनी के मुख्य चौराहे व जहां महिलाओं की आवाजाही रहती है। रात्रिकालीन गश्त में पुलिस लाइन से ३० और थाना स्तर एक-एक महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |