अब इस स्टेट हाईवे पर फोर व्हीलर तेज गति से चलाया तो तुरंत ई-चालान कटेगा

अब इस स्टेट हाईवे पर फोर व्हीलर तेज गति से चलाया तो तुरंत ई-चालान कटेगा

अब इस स्टेट हाईवे पर फोर व्हीलर तेज गति से चलाया तो तुरंत ई-चालान कटेगा
बीकानेर। बीकानेर और श्रीगंगानगर से गुजरने वाले स्टेट हाईवे नंबर 3 पर 80 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा स्पीड पर चलने वाले फोर व्हीलर और भारी वाहनों का ई-चालान होगा। इसके लिए स्टेट हाईवे पर तीन जगह राडार कैमरे लगाए गए हैं जो 100 से 150 मीटर तक की दूरी पर स्पीड चैक करेंगे।इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत स्टेट हाईवे नंबर 3 पर बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ में केला फांटा और बदरासर तथा श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर से पदमपुर के बीच तीन जगह हाई रेज्युलेशन राडार कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे राजमार्ग से गुजरने वाले फोर व्हीलर और भारी वाहनों की स्पीड चैक करेंगे। निर्धारित स्पीड 80 किमी प्रतिघंटा से तेज वाहन चलाने वालों के घर बैठे ई-चालान पहुंचेंगा।
सोमवार को पुलिस, आरटीओ, राजस्थान स्टेट हाईवे डेवलपमेंट ऑथोरिटी के अधिकारियों ने इन कैमरों की ट्रायल ली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में राजमार्ग 3 पर कैमरे लगाकर ई-चालान की व्यवस्था की गई है। बाद में अन्य राजमार्गों पर भी कैमरे लगाकर ई-चालान किए जाएंगे।
ऐसे होगा ई-चालान : बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों में राजमार्ग 3 पर जहां तीन कैमरे लगे हैं, वहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की स्पीड चैक होगी। अगर वाहन की स्पीड 80 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा है तो कैमरे उसे डिटेक्ट कर लेंगे और सॉफ्टवेयर उसे शो करेगा। एनआईसी के स्पीड, वाहन, नंबर, समय सहित पूरा डेटा पुलिस मुख्यालय को लिंक किया जाएगा। वाहन ओवर स्पीड मिला तो जयपुर में पीएचक्यू से बीकानेर पुलिस को जानकारी मिलेगी और वाहन मालिक को मैसेज और ई-चालान भेजा जाएगा।
एसएचए के एईएन अखिल उस्ता ने बताया कि वल्र्ड बैंक के प्रोजेक्ट में स्टेट हाईवे नंबर तीन को शामिल किया गया था। इसमें बीकानेर पूगल फांटे से सत्तासर तक और रायसिंहनगर से पदमपुर तक 92.95 किमी सडक़ बनाने, सुरक्षा के इंतजाम करने, इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम सहित अन्य कार्यों को पूरा किया गया। आईटीएमएस में राडार कैमरे लगाए गए हैं।
267.2 किमी लंबा है स्टेट हाईवे नंबर 3 : स्टेट हाईवे नंबर तीन 267.2 किमी लंबा है। यह हाईवे श्रीगंगानगर से बीकानेर वाया चूनावढ़, पदमपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना, छत्तरगढ़ से गुजरता है।
पूगल फांटा से सत्तासर और रायसिंहनगर से पदमपुर के बीच लगाए तीन कैमरे

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |