
अब एक फोन पर मिलेगी होम डिलेवरी



बीकानेर। प्रदेश भर चल रहे लॉकडाउन व शहर में कफ्र्यू की स्थिति में शहरवासियों के लिये कुछ शकून देने वाली खबर आई है। अब एक फोन पर राशन के सामान की होम डिलेवरी की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसके लिये जिला प्रशासन की ओर से विशाल मेगा मार्ट से बातचीत कर इस प्रकार की व्यवस्था की जा रही है। जिसके तहत विशाल मेगा मार्ट में उपलब्ध सामान की होम डिलेवरी की जाएगी। स्टोर मैनेजर गौरव भटनागर ने बताया कि इसके लिये मार्ट की ओर से नंबर जारी किये गये है। जिन पर बुकिंग करवाने पर बुकिंगकर्ता को यह सामान उनके बताएं पते पर मुहैया करवा दिया जाएगा। इसमें घरेलू खाने से संबंधित सामान की होम डिलेवरी की जायेगी।
इन नंबरों पर करना होगा फोन
भटनागर ने बताया कि सामान चाहने वाले ग्राहक 7014574933,7014210074,9462591991 पर कॉल कर सकते है।




