अब इस पार्टी से टिकट मिलना आसान नहीं, पूरी छानबीन के बाद ही प्रत्याशियों का चयन करेगी पार्टी

अब इस पार्टी से टिकट मिलना आसान नहीं, पूरी छानबीन के बाद ही प्रत्याशियों का चयन करेगी पार्टी

जयपुर। सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में चुनावी सरगर्मियां नजर आने लगी है। निर्वाचन आयोग कब अधिसूचना जारी करेगा, यह तय नहीं है, लेकिन टिकट चाहने वालों ने नेताओं के घर चहलकदमी बढ़ा दी है। भाजपा की बात की जाए तो संगठन चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। मगर इस बार पार्टी आसानी से किसी को भी टिकट नही देगी। पूरी छानबीन के बाद ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। जिताऊ और स्थानीय निवासी को टिकट में प्राथमिकता दी जाएगी। पार्टी ने अभी टिकट चयन का क्राइटेरिया तय नहीं किया है, लेकिन विधायकों की राय को टिकट चयन में पूरी तवज्जों दी जाएगी। शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि नगर निगम चुनाव अक्टूबर महीने में कराना हो या नवंबर की शुरुआत में मंडल और बूथ तक बीजेपी की पूरी टीम तैयार है।
आपको बता दें कि निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने प्रदेशस्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन कर दिया है। साथ ही संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी अपने स्तर पर जयपुर शहर के विधायकों से मिल रहे हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने विधायक कालीचरण सराफ और नरपत सिंह राजवी से चुनाव के संबंध में चर्चा की।
पुराने पार्षदों को भी मिलेगा मौका
पार्टी ने संगठन के प्रति निष्ठा और संगठन में भागीदारी निभाने वाले लोगों को भी प्रत्याशी चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। यही नहीं अगर दो बाद जो पार्षद क चुनाव लड़ चुका है और वह जिताऊ स्थिति में हैं तो पार्टी उसे तीसर बार भी चुनाव लडऩे का मौका देगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |