Gold Silver

अब गैस सिलेंडर मिलेगा 100 रुपये सस्ता

्नई दिल्ली। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत काफी बढ़ चुकी है। दिल्ली में तो ये 819 रुपये का मिल रहा है। फरवरी से अब तक करीब 125 रुपये महंगा हो चुका है। ऐसे में अगर आप पेटीएम से अपनी गैस बुक करते हैं, तो आपको गैस सिलेंडर 100 रुपये तक सस्ता
अब गैस सिलेंडर मिलेगा 100 रुपये सस्ता, बस पेटीएम से भुगतान करते हुए करना होगा ये छोटा सा काम!
एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले कुछ महीनों में लगातार बढ़ी हैं। फरवरी के महीने में ही गैस की कीमत तीन बार में 100 रुपये बढ़ी है। वहीं मार्च की शुरुआत में भी गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई। यानी फरवरी से अब तक गैस सिलेंडर 125 रुपये महंगा हो चुका है। अभी दिल्ली में गैस सिलेंडर 819 रुपये का मिल रहा है। ऐसे में आपको गैस सिलेंडर इससे सस्ती कीमत पर तो नहीं मिल सकता है, लेकिन एक ऐसा तरीका है, जिससे आपको गैस सिलेंडर 100 रुपये तक सस्ते (रुक्कत्र ष्ट4द्यद्बठ्ठस्रद्गह्म् ह्म्ह्य. 100 ष्द्धद्गड्डश्चद्गह्म्) में मिल सकता है। इसके तहत आपको पेटीएम से अपने गैस सिलेंडर का भुगतान करना होगा और फिर एक छोटा सा काम करना होगा।
क्या है वो छोटा सा काम, जो सस्ता कर देगा सिलेंडर?
अगर आप पेटीएम से अपना पहला गैस सिलेंडर बुक करते हैं, तो पेटीएम की तरफ से आपको 100 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर 31 मार्च 2021 तक है। जैसे ही आप भुगतान करेंगे, आपको एक स्क्रैच कार्ड इश्यू हो जाएगा। आपको बस स्क्रैच कार्ड को खुरचने का छोटा काम करना होगा और आपको पता चल जाएगा कि आपको कितने रुपये का कैशबैक मिला है। यह कैशबैक 100 रुपये तक का हो सकता है यानी उससे कम भी हो सकता है।
पेटीएम के ऑफर की हैं कुछ शर्तें
पेटीएम का ये ऑफर सिर्फ उन लोगों के लिए है जो पेटीएम से अपना पहला गैस सिलेंडर बुक कर रहे हैं। यानी अगर आपने पेटीएम से पहले भी गैस सिलेंडर बुक किया है तो आप इस ऑफर का फायदा नहीं ले सकते हैं। ऑफर की अवधि में आप इसका फायदा सिर्फ एक बार ले सकते हैं। ध्यान रहे कि स्क्रैच कार्ड 7 दिन बाद गायब हो जाएगा, तो उसे भुगतान के 7 दिन में स्क्रैच कर लें। स्क्रैच करने के 24 घंटे के अंदर कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में आ जाएगा।

Join Whatsapp 26