
अब पांच पॉजिटिव आएं इन क्षेत्रों से






बीकानेर। कोरोना संक्रमण के प्रभाव के चलते अब शहर व गांव कोरोना की जद में जकड़ते ही जा रहे है। अभी अभी आई पांच नये संक्रमित खान कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय पुरूष,20 वर्षीय युवक,कोलायत के दियातरा की 26 वर्षीय महिला, करणीनगर निवासी 30 वर्षीय पुरूष,सुदर्शना नगर निवासी 30 वर्षीय पुरूष संक्रमित मिले है।


