
अब किसानों को इंदिरा गांधी नहर में चार में दो बारी मिलेगा पानी






खुलासा न्यूज बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर के किसानों को अब नए रेगुलेशन में चार में से दो बारी पानी देने पर सहमति बन गई है। सिंचाई विभाग इसके लिए नया रेगुलेशन जारी करेगा। कांग्रेस और भाजपा नेताओं के प्रयास के बाद सिंचाई विभाग को अपना रेगुलेशन बदलना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जहां इसके लिए बड़ा धरना दिया, वहीं खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने किसानों की बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाई।
मुख्य अभियंता विवेक गोयल के अनुसार नए रेगुलेशन में किसानों को चार में से दो बारी पानी देने का निर्णय कर लिया गया है। इसके लिए रेगुलेशन कब जारी होगा और किस तरह से पानी दिया जाएगा, इसका खुलासा अब तक नहीं किया गया है। पूर्व में जारी रेगुलेशन 21 अगस्त से बदलेगा, ऐसे में इसी दिन से नया रेगुलेशन जारी होगा। इससे किसानों को एक बारी पानी मिल चुका होगा।

