Gold Silver

अब हार्ट हॉस्पिटल में गिरी फॉल्स सिलिंग, टला बड़ा हादसा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीबीएम प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही के चलते आये दिन हॉस्पिटल में फॉल्स सिलिंग गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। पिछले दिनों एसएसबी में फॉल्स सिलिंग करने की घटना हुई और अब हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल में शुक्रवार को फॉल्स सिलिंग गिरने की घटना सामने आई, हालांकि गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ वहां पर कोई मरीज या हॉस्पिटल स्टाफ नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। दरअसल शुक्रवार सुबह जब ईको सेंटर के आगे मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तभी अचानक फाल सीलिंग गिर गई। बताया जा रहा है कि यहां एसी प्लांट के कारण हो रहे पानी रिसाव से सीलन की समस्या हो रही है। जिसके कारण अस्पताल की छत में पिछले कई दिनों से पानी लीकेज की समस्या है। छत से पानी टपक रहा है। आशंका है कि इसी से छत की फॉल्स सीलिंग कमजोर हो गई। इसकी वजह से आज अचानक फॉल्स सीलिंग नीचे गिर गई। इससे पहले करोड़ों रुपए की लागत से बने एसएसबी सेंटर में भी छत की फाल सीलिंग का हिस्सा गिर गया था।

Join Whatsapp 26