अब विवाह में सात वचन के बाद भी आठवां वचन यह होगा

अब विवाह में सात वचन के बाद भी आठवां वचन यह होगा

बीकानेर। हम विवाह समारोह में नव दंपति जोड़ों को अग्नि के समक्ष आठवां वचन के बतौर प्रतिज्ञा करवाएंगे की विवाहित जीवन में भ्रूण हत्या जैसा महापाप कभी नहीं करेंगे। यह संकल्प विद्वद्वर कर्मकांडी ब्राह्मणों ने स्थानीय पाराशर भवन में गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति महानगर शाखा बीकानेर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम किशोर तिवाड़ी ने संस्था के रजत जयंती वर्ष में संपूर्ण राजस्थान प्रदेश में 7 चरणों में लगातार 1 वर्ष निकाली रथ यात्रा के दौरान अभूतपूर्व स्वागत व सफलता के अनुभव सुनाते हुए कहा की राजस्थान जैसे शांत प्रदेश में भी बहुसंख्यक समाज में असुरक्षा का भाव है। उन्होंने बताया कि अलवर भरतपुर व टोंक में तो अनेक इलाकों में क्षेत्रीय  अशांति है और राज्य सरकार की तुष्टीकरण नीति के कारण हमारी सनातन परंपराओं को नष्ट करने के कुत्सित प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्य अतिथि समता आंदोलन के अध्यक्ष पाराशर  नारायण शर्मा ने भ्रूण हत्या के विरुद्ध संस्था के जन जागृति आंदोलन में राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग करने का भरोसा दिया और महानगर शाखा की पुनर्गठित शाखा के सदस्यों को शपथ दिलाते हुए दायित्व ग्रहण करवाया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय किसान संगठन के राष्ट्रीय मंत्री                श्री महावीर पुरोहित ने संस्था के कार्यक्रम को गांव ढाणी तक पहुंचाने में सहयोग की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित बृजलाल शर्मा ने की और संचालन महानगर शाखाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार भाटी ने किया। प्रदेश की सह महिला प्रभारी कविता यादव ने आगंतुकों का आभार जताया।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |