अब अंग्रेजी के नोटस आपके मोबाइल पर,पढ़े पूरी खबर

अब अंग्रेजी के नोटस आपके मोबाइल पर,पढ़े पूरी खबर

बीकानेर। आईटी के बढ़ते प्रभाव ने व्यक्ति के जीवन में भी खासा बदलाव ला दिया है। एक ओर जहां पूरा विश्व वैश्विक महामारी की चपेट में है और इससे न केवल आर्थिक मंदी का दौर शुरू हो गया है। वहीं शिक्षण संस्थाओं के बंद होने से विद्यार्थियों के अध्ययन पर भी खासा प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों का शिक्षण प्रभावित न हो इसके लिये अनेक विषय विशेषज्ञों ने यूटयूब चैनल के जरिये सीधे विद्यार्थियों को संबंधित विषयों का लाभ पहुंचाने का नवाचार भी शुरू किया है। इसमें से एक है अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञ हेमन्त रंगा। Serene क्लासेज के संचालक हेमन्त सर ने गंगासिंह विवि के बीए व एम ए के अंग्रेजी साहित्य विद्यार्थियों के लिये विवि द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर नोटस तैयार कर विडियो यूटयूब पर अपलोड किये है। यानि अब ऐसे विषय विद्यार्थियों को अपने मोबाइल पर ही अंग्रेजी साहित्य के नोटस उपलब्ध हो जाएंगे। ऐसा नवाचार करने वाले हेमन्त रंगा पहले व्याख्यता है। रंगा ने बताया कि विवि के अंग्रेजी साहित्य के विद्यार्थियों के अलावा फस्र्ट ग्रेड,सेक ण्ड ग्रेड,रीट की प्रतियोगी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को भी इस यूटयूब चैनल पर विषय की अहम जानकारी व नोटस मिल पाएंगे। रंगा ने बताया कि इसके अलावा हिन्दी व अर्थशास्त्र के प्रतियोगी परीक्षा के नोटस के विडियो भी अपलोड किये जा रहे है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |