[t4b-ticker]

अब बीकानेर में मिलेगी ई-बाइक एवं ई-रिक्शा, श्री कृष्णा EV motors का शुभारंभ बुधवार को

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अब बीकानेर में ई-बाइक एवं ई-रिक्शा मिल सकेगी । ई-बाइक एवं ई-रिक्शा की विशाल शृंखला के साथ रिद्धि सिद्धि भवन के पास से इंडस्ट्रियल एरिया रोड बीकानेर में श्री कृष्णा EV motors का शुभारंभ बुधवार को होने जा रहा है । इस मौक़े पर मुख्य अतिथि मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित होगी । निकिता पारिक, रामप्रताप राजपुरोहित हरनेक राजपुरोहित भी शिरकत करेंगे ।

Join Whatsapp