Gold Silver

अब हाइवे पर चलना हुआ और महंगा, टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। केंद्र सरकार ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इसके बाद राजस्थान में आज रात 12 बजे से 30 टोल बूथ के चार्ज बढ़ जाएंगे। इन टोल बूथ पर 5 से 10त्न तक टैक्स बढ़ेगा। इसके बाद जयपुर से सीकर और टोंक जाना महंगा हो जाएगा। टाटियावास (जयपुर – सीकर) और बरखेड़ा चंदलाई (जयपुर – टोंक) टोल पर रेट 10 फीसदी से बढ़ जाएंगे। जबकि जयपुर- आगरा, जयपुर-दिल्ली और जयपुर – अजमेर बाइपास पर टोल की रेट अभी नहीं बढ़ेगी। इन बाइपास पर टोल की रेट जून – जुलाई के बाद से रिवाइज होगी। जयपुर में हाईवे पर बने टोल बूथों पर टोल की रेट कार चालकों के लिए 5 रुपए से लेकर 10 रुपए तक बढ़ेगी। रिंग रोड दक्षिण पर अभी हिंगोनिया टोल से गुजरने वाले कार चालक को 60 रुपए देने पड़ते है। जो 1 अप्रैल से बढ़कर 65 रुपए हो जाएंगे। इसी तरह सीतारामपुरा टोल पर 55 रुपए देने होते है। जो बढ़कर 60 रुपए हो जाएंगे। वहीं, जयपुर-टोंक बाइपास पर चंदलाई टोल पर कार चालक को अभी 110 रुपए देने होते है। जो बढ़कर 120 रुपए हो जाएंगे।

95 टोल बूथ में से 30 पर रेट बढ़ाए गए

 

बता दें कि वर्तमान में राजस्थान में एनएचएआई द्वारा 95 से ज्यादा टोल बूथ संचालित किए जा रहे है। इनमें जयपुर – सीकर, मनोहरपुर – दौसा, जयपुर – दिल्ली, सालासर से नागौर, राजगढ़ से हरियाणा सीमा, जयपुर रिंग रोड सहित 30 टोल प्लाजा पर आज रात से टोल रेट बढ़ जाएगी। इसके बाद बाकि बचे प्रदेश के 65 टोल प्लाजा पर 1 जुलाई और 1 सितंबर से टोल की दर बढ़ेंगी।

 

स्टेट हाईवे के टोल रेट भी बढ़ाए गए

 

वहीं, प्रदेश के स्टेट हाईवे पर भी टोल के रेट बढ़ाए गए हैं। इसको लेकर टोल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके बाद स्टेट हाईवे पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 5 से 30 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही वाहनों के मासिक पास की रेट को भी 25 रुपए से लेकर 100 रुपए तक बढ़ाया गया है।

Join Whatsapp 26