अब बीकानेर पुलिस ब्याज माफियों पर कसेंगी शिकंजा

अब बीकानेर पुलिस ब्याज माफियों पर कसेंगी शिकंजा

बीकानेर। बीकानेर शहर में ब्याज माफियाओं का बोलबाल जमकर है शहर में कई ऐसे व्यक्ति है जो भारी भरकम ब्याज पर जरुरमतमंदों को रुपये उधार देते है और बाद में समय पर रुपये नहीं देने पर उनको धमकाते है और कभी कभार तो देखने में आता है बदमाश प्रवृत्ति के लोग घर पर जाकर बच्चों व बीवी के सामने उसको नीचा दिखाते है जिससे वह जलील होकर मौत को गला लगा लेते है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक ने ब्याज माफियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश में सूदखोरों एवं व्याज माफियाओं द्वारा जरूरत मंद व्यक्तियों को उच्च व्याज दर पर ऋण दिया जाकर मनमाना ब्याज वसूल किया जाता है। ऋण लेने वाला व्यक्ति यदि समय पर पैसा नहीं चुकाता है तो इनके द्वारा भारी भरकम पेनल्टी लगाकर उधार लेने वाले व्यक्ति की पूर्वजों की अचल सम्पत्ति (जमीन, घर आदि) को हड़प ली जाती है। कभी-कभी अवैध साहूकारी का व्यवसाय करने वाले सूदखोरों / व्याज माफियाओं द्वारा पैसा वसूल करने के लिये शारीरिक और मानसिक रूप से इतना प्रताडि़त किया जाता है कि रूपये उधार लेने वाला व्यक्ति या उसके परिजन आत्म हत्या जैसे घातक कदम उठाने को मजबूर हो जाते है। ऐसी घटनाओं से आम जनमानस मे पुलिस की सकारात्मक छवि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
ऐसी घटनाएँ घटित न हो इस हेतु थाना स्तर पर अवैध साहूकारी का व्यवसाय करने वाले सूदखोरों / व्याज माफियाओं को चिन्हित किया जाये।सूदखोरों / व्याज माफियाओं की अवैध गतिविधियों के बारे में सोशल मीडिया पर, मिशन जन जागरण के तहत बनाये वाट्स एप ग्रुपों पर सी.एल.जी. सदस्यों / सुरक्षा सखियों / ग्राम रक्षक / पुलिस मित्रों की बैठको मे प्रचार-प्रसार किया जाकर आमजन को जागरूक किया जाये ।सामाजिक विकास हेतु सरकारी योजनाओं/ अनुदान / बैंक लोन आदि के बारे मे जानकारी हेतु प्रशासनिक अधिकारियों एवं बैंक कर्मियों के साथ समन्वय कर कैम्प आयोजित करवाये जाये ।
सूदखोरों / व्याज माफियाओं के विरुद्ध शिकायत मिलने पर गंभीरता से कानूनी कार्रवाही करवाया जाना सुनिश्चित करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |