
अब खाकी के लिये चलेगा नशामुक्ति अभियान






जयपुर। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के स्लोगन को ध्येय मानकर काम करने वाली राजस्थान पुलिस अब अपने महकमें के नशेबाज पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके लिए नशामुक्ति अभियान चलाएगी। यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा, जिसकी शुरूआत कोटा से होगी। पुलिसकर्मियों को तंदुरूस्त रखने के लिहाज से योग शिविर भी नियमित तौर पर आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। कोटा से योग शिविर की शुरूआत होगी, इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में पुलिसकर्मियों के लिए योग क्लास लगाई जाएगी।
इस अभियान के तहत नशेबाज पुलिसकर्मियों की पुलिस थाना एवं पुलिस लाइन स्तर पर पहचान होगी, सभी का मेडिकल चेकअप होगा। उन्हे नशामुक्त करने को लेकर अभियान चलाया जाएगा। कोटा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि नशेबाज पुलिसकर्मियों की चिकित्सकों की विशेष टीम से काउंसलिंग करवाई जाएगी। 40 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की फिटनेस को लेकर भी मेडिकल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । पुलिसकर्मियों की बीमारी के अनुरूप उपचार का प्रबंध होगा। शराब सहित अन्य नशे के आदि पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में बनाए जाने वाले सेंटर पर क्लिनिकल और साइक्लोजिकल तरीके से सुव्यवस्थित इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
पुलिसकर्मियों को तंदुरूस्त रखने के लिहाज से योग शिविर भी नियमित तौर पर आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। कोटा से योग शिविर की शुरूआत होगी, इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में पुलिसकर्मियों के लिए योग क्लास लगाई जाएगी। पुलिसकर्मियों को मेडिटेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे कि वे एकाग्रचित होकर अपनी ड्यृटी निभा सके। पुलिसकर्मियों को समय-समय पर अवकाश उपलब्ध कराने को लेकर भी विचार किया जा रहा है, जिससे वे लंबे समय तक अपने परिवार से दूर नहीं रह सके।


