अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा डेयर बूथ,30 मार्च तक मांगे आवेदन

अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा डेयर बूथ,30 मार्च तक मांगे आवेदन

जयपुर। राज्य सरकार ने पिछले बजट में जो 5 हजार डेयरी बूथों के आवंटन की घोषणा की थी। उनके लिए आवेदन का विंडो दोबारा खोल दिया है। अब लोग इसके लिए 30 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि आवेदनों की लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में जो सफल होगा उसका इंटरव्यू लिया जाएगा।
स्वायत्त शासन निदेशालय के निदेशक ह्रदेश कुमार ने आदेश जारी किए हैं। इसमें डेयरी बूथों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 मार्च निर्धारित की है। जबकि इन आवेदनों की लॉटरी 4 अप्रैल को निकाली जाएगी। सफल आवेदकों का 10 से 26 अप्रैल तक इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके बाद 28 अप्रैल से सफल होने वाले आवेदकों को बूथ आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कलेक्टर की जगह निकाय प्रमुखों को सौंपी जिम्मेदारी
दो दिन पहले विभाग ने इन डेयरी बूथों के आवंटन की जिम्मेदारी जिले के कलेक्टरों को सौंपी थी। तब 7 दिन के अंदर आवंटन की प्रक्रिया पूरी करके रिपोर्ट देने के लिए कहा था। अब विभाग ने अपने आदेश पर यूटर्न लेते हुए आवंटन की समस्त प्रक्रिया स्थानीय नगरीय निकाय (नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम) को सौंप दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |