अब इस थाना क्षेत्र में भी लगाया कफ्र्यू






बीकानेर। शहर में गंगाशहर क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव मामला मिलने के बाद अब इस क्षेत्र में भी कफ्र्य लगा दिया गया है। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने आदेश जारी कर गंगाशहर इलाके में संक्रमण बचाव के लिहाज से एक किलोमीटर एरिया में कफ्र्यू लगा दिया।गंगाशहर क्षेत्र के रिलायंस टॉवर वाली गली, हरिरामजी के मंदिर के पीछे पुरानी लाइन के एक किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में लागू होगा। आपको बता दे कि देर रात आई रिपोर्ट में एक जना गंगाशहर क्षेत्र का है। जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।


