जनआधार में अब एक से ज्यादा बार करवा सकेंगे करेक्शन

जनआधार में अब एक से ज्यादा बार करवा सकेंगे करेक्शन

जयपुर । राजस्थान के लोगों के लिए यूटिलिटी से जुड़ी खबर है। सरकार ने जन आधार कार्ड में एक से ज्यादा बार संशोधन का विकल्प शुरू किया है। इसके लिए जिले के कलेक्टर और जिला जन आधार योजना अधिकारी को पॉवर दिए गए है। अभी तक जन आधार में केवल एक बार ही संशोधन करवा सकते है। दरअसल में जन आधार कार्ड बनवाने के दौरान परिवार के मुखिया का नाम या सदस्य का नाम, जन्मतिथि, जेंडर या जाति को लेकर कई बार ई-मित्र संचालक या अन्य किसी कारणसे गलती रह जाती थी, जिसे एक बार सुधार करवाने का प्रावधान होता था। एक बार संशोधन (करेक्शन) करवाने के बाद भी अगर कोई गलती रह जाती या परिवर्तन करवाना होता था तो वह नहीं करवा सकते है। इसके लिए जन आधार पोर्टल पर कोई दूसरा विकल्प नहीं था। ऐसी ही गलतियों को जन आधार में ठीक करवाने के लिए परेशान हो रहे थे, जिसको लेकर कई शिकायतें भी मिल रही थी। इसे देखते हुए राजस्थान जन आधार प्राधिकरण की अध्यक्षएवं मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने आदेश जारी करते हुए एक बार से ज्यादा बार संशोधन का विकल्प देने का निर्णय किया।कलेक्टर और और जिला जन आधार योजना अधिकारी को मिले अधिकार
जन आधार में एक बार से ज्यादा बार करेक्शन के लिए कलेक्टर और जिला जन आधार योजना अधिकारी को पॉवर दिए गए है। आवेदन आने पर उसे ये दोनों अधिकारी जांच करेंगे।इस दौरान आवेदक को व्यक्तिगत रूप से इनके सामने पेश होना होगा और संशोधन के कारण बताने पड़ेंगे। दस्तावेज की जांच-पड़ताल और आवेदक का पक्ष सुनने के बाद कलेक्टर

या जिला जन आधार योजना अधिकारी अपीलांट अधिकारी के तौर पर आवेदन को अप्रूवल या रिजेक्ट करेगा।ये दस्तावेज देने होंगे परिवर्तन के लिएजन्मतिथि या आयु में बदलाव के लिए नगर निकायों से जारी जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड। इसी तरह नाम करेक्शन या सत्यापन के लिए फोटो वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक या डाकघर की पासबुक। जेंडर बदलाव के लिए स्वघोषणा पत्र (अंडर टेकिंग) औरपरिवार की श्रेणी या जाति बदलाव के लिए स्वयं का जाति प्रमाण पत्र या परिवार में माता-पिता या भाई-बहिन में से किसी एक का जाति प्रमाण पत्र।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |