Gold Silver

अब कोरोना योद्धा स्वयं करेंगे भोजन की व्यवस्था

बीकानेर। एक ओर किसी को फोन लगाते है तो भारत सरकार की ओर जारी संदेश की कालर ट्यून में यह सुनने को मिलता है। कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है। इस बीमारी बचने के लिये हमारी ढाल बने चिकित्सक,पैरामेडिकल स्टाफ सहित सफाईकर्मियों के सम्मान तथा इन योद्धाओं करे देखभाल तो कोरोना से देश जीतेगा हर हाल जैसी बात की जा रही है। वहीं दूसरी बीकानेर में अब कोराना योद्धा के रूप में काम करे रहे पैरामेडिकल स्टाफ व चिकित्सकों को अपने भोजन की व्यवस्था स्वयं करने के आदेश हो गये है। इस संदर्भ में पीबीएम अधीक्षक मो सलीम ने बुधवार को एक आदेश निकाला है। जिसमें कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये माहेश्वरी धर्मशाला व वीरा सदन में काम कर चिकित्सकों व कार्मिकों की व्यवस्था स्वयं करने के लिये निर्देशित किया गया है।बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन क ी बैठक में इस तरह का निर्णय लिया गया है।

Join Whatsapp 26