
अब पुलिस थानों में पहुंचा कोरोना,यहां से आएं पॉजिटिव



खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। गुरूवार को पहली रिपोर्ट में दस पॉजिटिव में से आठ पॉजिटिव सामने आएं है। इनमें आठ जने बीछवाल थाने के है। इसके अलावा बीकाजी कॉम्पलेक्स से दो जने शामिल है।




