Gold Silver

अब बैंक ऑफ बडौदा में आएं पॉजिटिव,आज हुए 42

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में अब बैंकक र्मियों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है। अभी अभी आई रिपोर्ट में दस पॉजिटिव में से सात पॉजिटिव बैंक आफ बड़ौदा के है। इनमें 34 वर्षीय,52 वर्षीय,30 वर्षीय,34 वर्षीय,30 वर्षीय,28 वर्षीय,33 वर्षीय पुरूष डूंगरगढ़ शाखा के है। वहीं सर्वोदय बस्ती निवासी 30 वर्षीय पुरूष,दियातरा का पांच वर्षीय बालक व 43 वर्षीय पुरूष शामिल है।

Join Whatsapp 26