Gold Silver

अभी इन इलाकों से आएं कोरोना पॉजिटिव,लगातार बढ़ता आंकड़ा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का संक्रमण अब गतिमान होता ही जा रहा है। सुबह से तीन अलग अलग रिपोर्ट में अब तक 43 पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी अभी आई रिपोर्ट में
तेलीवाड़ा मस्जिद के पास निवासी 35 वर्षीय पुरूष,मदिना मस्जिद के पीछे के निवासी 30 वर्षीय पुरूष,28 वर्षीय पुरूष,पुरानी जेल रोड निवासी 70 वर्षीय वृद्व,आर्य समाज स्कूल के पास 62 वर्षीय महिला,पारीक चौक निवासी 37 वर्षीय पुरूष व 32 वर्षीय महिला,भुट्टो का बास निवासी 23 वर्षीय पुरूष तथा जग्गासर निवासी 34 वर्षीय पुरूष शामिल है।

Join Whatsapp 26