
बीकानेर में अब दो पारियों होगी सफाई, लागू हुआ आदेश





बीकानेर में अब दो पारियों होगी सफाई, लागू हुआ आदेश
बीकानेर। प्रदेश में मानसून की एंट्री और तापमान 44 डिग्री के करीब होने पर डीलबी ने 30 जून तक एक पारी में सफाई करने के आदेश में संशोधन करते हुए अब 25 जून से ही दो पारियों में सफाई करने के आदेश जारी किए हैं। डीएलबी का आदेश एक दिन पहले ही नगर निगम के पास पहुंचा। निगम आयुक्त अशोक कुमार आसींजा ने भी हाथों हाथ दोनों पारियों में सफाई कराने के आदेश जारी कर दिए। अब बुधवार से शहर में दिनभर सफाई हो सकेगी। अबतक लोगों को पता ही नहीं चलता था कि कब सफाई कर्मचारी सफाई करके चले गए। सुबह 5 से 10 बजे तक ही सफाई करने के आदेश थे। अब कर्मचारी शाम तक सफाई करते नजर तो आएंगे। क्योंकि मानसून आने वाला है ऐसे में नालियों और सड़कों की सफाई जरूरी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |