
अब अपने स्तर पर मोर्चा संभाल रहे नागरिक






बीकानेर। कोरोना जैसी महामारी से लडऩे के लिये जिला प्रशासन के साथ साथ अपने व्यक्तिगत स्तर पर भी शहर के नागरिकों ने मोर्चा संभाल लिया है और जरूरतमंदों की मदद के लिये आगे आ रहे है। खुलासा टीम को ऐसे कई नागरिकों ने फोन कर अपने हेल्पलाईन नंबर दिए है। जिस पर फोन कर जरूरतमंद उनसे राहत सामग्री ले सकता है। धोबीतलाई के युवाओं ने भी राहत सामग्री के लिये दिनरात जुटे हुए है। पूर्व पार्षद मो ताहिर हुसैन के नेतृत्व में फैजान समेजा,अज़हरुदीन समेजा,जहीर खान,बिलाल अहमद,जहीर खान,नासिर अली,अनीस हुसैन समेजा,अजहर पंवार,तनवीर अली इस सेवाकार्य में जुटे है। फैयाज समेजा ने बताया कि राहत सामग्री के तहत आटा,दाल,तेल,मसाले,चाय पत्ती,साबुन आदि 15 दिनों की सामग्री दी जा रही है। फैयाज ने बताया कि जरूरतमंद 7014899535 नंबर पर फोन कर सकते है।
अधिवक्ता भी आएं आगे
उधर शहर के कुछ अधिवक्ता भी इस संकट की घड़ी में राहत कार्य में जुटने के लिये आगे आएं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरोहित अपने मित्रों के साथ पुष्करणा स्टेडियम के पास से राहत सेवा कार्य करेंगे। पुरोहित ने बताया कि अगर कोई जरूरतमंद राहत सामग्री चाहते है तो वे अजय पुरोहित (9414138722),विजय कुमार आचार्य (9314493566),नवल पुरोहित (9928318259),इंगानप के पूर्व अधिशाषी अभियंता शंकरलाल वर्मा (8824377818) को फोन कर सकते है।


