अब शहर की इस जगह पर सौ रुपये मासिक में लाइब्रेरी में अध्ययन कर सकते है बच्चे

अब शहर की इस जगह पर सौ रुपये मासिक में लाइब्रेरी में अध्ययन कर सकते है बच्चे

शहर के इन युवाओं की इस सोच के लिए हो रही तारीफ
अब शहर की इस जगह पर सौ रुपये मासिक में लाइब्रेरी में अध्ययन कर सकते है बच्चे
बीकानेर। शहर में के.वी. लाइब्रेरी में विधिवत पूजन का आयोजन किया गया, जिसका संचालन पंडित विजय व्यास द्वारा मंत्रोच्चार और वैदिक विधि से किया गया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।कर्मवान फाउंडेशन के अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि कर्मवान फाउंडेशन एक सामाजिक संगठन है, जिसकी स्थापना शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने तथा ज्ञान को व्यवसायिक लाभ से मुक्त कर विद्यार्थियों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से की गई है। संस्था का विश्वास है कि शिक्षा केवल सुविधा नहीं, बल्कि अधिकार है, और इसी सोच के साथ सुलभ तथा अनुशासित अध्ययन व्यवस्था की स्थापना हेतु संगठन सतत प्रयासरत है।संस्था से जुड़े श्री गणेश श्रीमाली ने जानकारी दी कि कर्मवान फाउंडेशन द्वारा 160 सीटिंग क्षमता वाली एक सार्वजनिक अध्ययनशाला की स्थापना की जा रही है, जो विद्यार्थियों को शांत, स्वच्छ और अनुशासित वातावरण में अध्ययन का उपयुक्त अवसर प्रदान करेगी। यह लाइब्रेरी आधुनिक टेबल-चेयर, उचित रोशनी, पंखे और एसी जैसी मूलभूत सुविधाओं से युक्त होगी।संस्था के कोषाध्यक्ष श्री संतोष पुरोहित ने बताया कि इस लाइब्रेरी में किसी प्रकार का भारी शुल्क नहीं लिया जाएगा। विद्यार्थियों से केवल ₹100 मासिक अनुशासन शुल्क लिया जाएगा, जिससे संचालन की नियमितता बनी रहे। इस पहल से विद्यार्थियों में नियमित अध्ययन, लर्निंग रिसोर्स का आदान-प्रदान और समर्पित समय देने जैसी आदतों का विकास होगा।लाइब्रेरी की स्थापना के उपरांत, यहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कक्षाएं भी संचालित की जाएँगी, जिससे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और सहायक वातावरण प्राप्त हो सके।इस शुभ अवसर पर विकास तापडिय़ा, दिनेश पारीक, जितेंद्र श्रीमाली, जय किशन पुरोहित, भैरू तंवर, गिरधर जोशी, बृजमोहन पुरोहित, अनिल पुरोहित, सुरेन्द्र जोशी, विपिन पुरोहित, गोविंद शर्मा, भव्यदत्त भाटी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |