Gold Silver

अब छोटू मचाएगा धूम,आज हुई लाचिंग

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के स्वर्ण सिंह, मुख्य संभागीय प्रबंधक,जोधपुर एवं रामनिवास चौधरी सीनियर मैनेजर बीकानेर ने इंडियन ऑयल के सबसे नए प्रोडक्ट छोटू ब्रांड के नाम से 5 किलो को बाजार में उतारा। इसे सिर्फ एक पहचान पत्र दिखा कर खरीदा जा सकता है। यह रिफिल में 408.50 रुपए में उपलब्ध होगी एवं नए कनेक्शन को मात्र 1352.50 रुपए में दिया जाएगा। सिलेण्डर इंडियन ऑयल के पेट्रोप पंप पर भी उपलब्ध होगा। छोटू सिलेण्डर का लक्ष्य विधार्थी वर्ग एवं प्रवासी मजदूर आदि हैं जिनके पास आवास प्रमाण पत्र नहीं होते हैं। छोटे व्यापारियों के लिए भी यह काफी लाभदायक रहेगा। लांच समारोह में बोलते हुए फिल्ड अधिकारी रामनिवास चौधरी ने कहा कि छोटू ने सुविधा को फिर से परिभाषित किया है बिना किसी कागजी कार्यवाही के यह आसान प्रणाली से उपलब्ध होगा। इसे संभालना और ले जाना भी आसान है। इस अवसर पर जिले के इंडेन वितरक भी उपस्थित रहे। पूर्व में संभागीय प्रबंधक स्वर्ण सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया। कार्यक्रम में फ्लेम गैस सर्विस के स्वरूप सिंह बरजांगसर, लीलाधर श्रीमाली, दिलीप सिंह जोधा, मूलचंद बाडकोश, पेड़ीवाल इण्डेन के रमेश पेड़ीवाल उपस्थित थे। इंडियन ऑयल द्वारा समय समय पर ग्राहकों की सुविधा के लिए विशेष प्रोडक्ट लांच किए जाते रहे हैं। जिससे हर वर्ग तक आसानी से सिलेण्डर पहुंच सके। इनकी सेवा विशेष रूप से भारत में अपनी पहचान बनाए हुए हैं।

Join Whatsapp 26