अब चाचा चौधरी और साबू कराएंगे शहर में सफाई

अब चाचा चौधरी और साबू कराएंगे शहर में सफाई

जयपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम की टीमें सक्रिय हो गई हैं। सफाई के लिए अब नगर निगम ने बच्चों के कॉमिक्स कैरेक्टर चाचा चौधरी और साबू का सहारा लिया है। निगम इन कॉमिक्स कैरेक्टरों के माध्यम से शहरवासियों को सफाई का संदेश देगा। जिसके तहत वह चाचा चौधरी और साबू की कॉमिक्स शहर में वितरित करवाएगा। जिसमें चाचा चौधरी और साबू शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देंगे और सफाई का महत्व बताएंगे। कॉमिक्स में उस टीम को भी दिखाया गया है जो दिल्ली से सर्वे के लिए आएगी और वह शहरवासियों से सवाल-जवाब करेगी।
जयपुर नगर निगम इसके लिए बुकलेट छपवा कर शहर के तमाम स्कूलों में वितरित करेगा। बच्चें इन कॉमिक्सों को पढ़कर घरवालों और आस पड़ौस में स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में बताएंगे। इन कॉमिक्स में चाचा चौधरी साबू से स्वच्छता सर्वेक्षण में पूछे जाने वाले सवाल करेंगे। जिनका जवाब आपको साबू के माध्यम से मिलेंगे।
1. क्या आपको पता है कि जयपुर स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रहा है।
2. आपके घर आता है और जब ऊपर घर पर आता है तो आपकी परिजन ऊपर में कचरा अलग अलग डालते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |