
अब सर्वाइकल, सिरदर्द के मरीज को नर्व ब्लाक से मिलेगा आराम






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बदलते समय के साथ अत्यधिक तनाव व शारीरिक क्रियाकलाप कम होने के कारण सर्वाइकल पैन और सिरदर्द की समस्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। लेकिन ऐसे मरीजों के लिये खुश खबर है। डॉ प्रवेश तनेजा ऐसे रोगियों के लिये वरदान साबित हो रहे है। श्री राम हॉस्पिटल में आया मरीज भंवरी (नाम बदलकर), रोजड़ी, लंबे समय से सिर दर्द, हाथों में झनझनाहट और सर्वाइकल की तकलीफ से परेशान था। डॉक्टर प्रवेश तनेजा ने जांच करवाने पर पाया कि उसे सर्वाइकल डिस्क की तकलीफ थी। मरीज को इसके लिए सर्वाइकल एपिड्यूरल नर्व ब्लॉक दिया गया। मरीज फॉलो अप में बिल्कुल स्वस्थ है। डॉक्टर प्रवेश तनेजा के अनुसार मरीज सर्वाइकल रेडिक्यूलोपैथी एवं सर्वाइकोजेनिक सिर दर्द से पीडि़त था। जिसमें नर्व ब्लॉक से आराम मिला। डॉक्टर प्रवेश तनेजा के अनुसार कमर दर्द, सर्वाइकल, साइटिका, घुटने दर्द, कैंसर व ट्राईजैमिनल दर्द में नर्व ब्लॉक तकनीक बहुत असरदार है। इसमें मरीज को बिना ऑपरेशन, चीर फाड़ के आराम मिलता है। यह नवीन वैज्ञानिक पद्धति है। डॉक्टर प्रवेश तनेजा श्री राम हॉस्पिटल एवं शिव पेन क्लीनिक में सेवाएं देते हैं।


