अब पंचायत व निकाय चुनावों के उम्मीदवारों को चप्पल मूसल, फूल गोभी भिड़ंी चुनाव चिन्ह होंगे आवंटित

अब पंचायत व निकाय चुनावों के उम्मीदवारों को चप्पल मूसल, फूल गोभी भिड़ंी चुनाव चिन्ह होंगे आवंटित

अब पंचायत व निकाय चुनावों के उम्मीदवारों को चप्पल मूसल, फूल गोभी भिड़ंी चुनाव चिन्ह होंगे आवंटित
जयपुर। शहरी निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिह्न तय कर दिए हैं। 6 राष्ट्रीय और 2 राज्य स्तरीय पार्टियों के साथ निर्दलीयों के लिए भी चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं।
शहरी निकाय और पंचायत चुनाव उम्मीदवारों को जूता, चप्पल, हांडी, मूसल जैसे चुनाव चिह्न तय किए गए हैं। नगरपालिका अध्यक्ष और सरपंच के​ उम्मीदवारों के लिए चिमटा, कुंडी, हांडी, मूसल जैसे 40 चुनाव चिह्न तय किए हैं।
सरपंच उम्मीदवारों को कुंडी, झूला, हांडी, माइक जैसे 40 चुनाव चिह्न मिलेंगे। जिला परिषद सदस्य के लिए शिमला मिर्च, फूलगोभी,जंजीर, अंगूर जैसे 20 चुनाव चिह्न तय किए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने वार्ड पंच, सरपंच, पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष, मेयर, सभापति, जिला प्रमुख और प्रधान चुनावों के उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न आवंटन करने के संबंध मेंं अधिसूचना जारी कर दी है।
6 राष्ट्रीय दलों में कांग्रेस, बीजेपी, आप, बसपा, सीपीएम और नेशनल पीपुल्स पार्टी को चुनाव चिह्न आवंटित किए हैं। राज्य स्तरीय दलों में हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी को बोतल और भारतीय आदिवासी पार्टी को हॉकी बॉल ​चुनाव चिह्न आवंटित किया है।
नगरपालिका अध्यक्ष और सरपंच के उम्मीदवारों को 40 चुनाव चिह्न
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका अध्यक्ष और सरपंच के उम्मीदवारों के लिए प्रेस, स्लेट, कटहल, जुराब, केटली, सोफा, भिंडी,स्पैनर, लेडीज पर्स, स्टूल, कुंडी, झुला, लेटर बॉक्स, सीरींज, माचिस बॉक्स, माइक, टेंट, कड़ाही, टीलर, नाशपाती, चिमटा, टूथब्रश, मूसल—खरल, टूथपेस्ट, पेट्रोल पंप, ट्रक, करनी, टायर, हांडी, छड़ी, प्रेशर कुकर, दीवार, सेफ्टी रेजर, अखरोट, अंगीठी, तरबूज, रोड रोलर और पानी का टैंक।
पार्षद और वार्ड पंच उम्मीदवारों को चप्पल, जूते और कूड़ादान
राज्य निर्वाचन आयोग ने पार्षद और वार्ड पंच उम्मीदवारों के लिए अलमारी, चप्पल, सेब, कोर्ट, गुब्बारा, चारपाई, चूडिय़ां, दरवाजे का हैंडल, मोतियों का हार, कूड़ा दान, बेंच, कान की बालियां, आदमी और पाल युक्त नौका, बिजली का खंबा सिंबल तय किया है।
वहीं, बक्सा, बांसुरी, फ्रॉक, बाल्टी, फ्राइंग पैन, कैन, कीप, शिमला मिर्च, गैस सिलेंडर, फूलगोभी, गैस का चूल्हा, जंजीर, अदरक, चक्की, कांच का गिलास, अंगूर, हरी मिर्च, स्कूल बैग, हाथ गाड़ी, कैंची, हारमोनियम, सिलाई मशीन, आइसक्रीम और जूता चुनाव चिह्न होंगे।
सरपंच उम्मीदवारों को कुंडी, झूला, हांडी और माइक
प्रेस, स्लेट, कटहल, जुराबें, केतली, सोफा, भिंडी, स्पिनर, लेडी पर्स, स्टूल, कुंडी, झूला, लेटर बॉक्स, सीरींज, माचिस की डिब्बी, माइक, टेंट, कड़ाही, टीलर, नाशपाती, चिमटा, मटर, टूथब्रश, मूसल-खरल, टूथपेस्ट, पेट्रोल पंप, ट्रक, करनी, टायर, हांडी, प्रेशर कुकर, दीवार खूंटी,रेजर, अखरोट, अंगूठी, तरबूज, रोड रोलर और पानी का टैंक।
जिला प्रमुख, प्रधान, और पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवारों को चप्पल, सेब और बैंच
अलमारी, चप्पल, सेब, कोर्ट, गुब्बारा, चारपाई, चूडिय़ां, दरवाजे का हैंडल, मोतियों का हार, कूड़ादान, बैंच, कान की बालियां, आदमी और पाल युक्त नौका,बिजली का खंबा, बक्सा, बांसुरी, ईंट, फ्रॉक, बाल्टी और फ्राइंग पैन।
जिला परिषद सदस्य के लिए शिमला मिर्च और फूलगोभी
कैन, कीप, शिमला मिर्च, गैस, सिलेंडर, फूलगोभी, गैस का चूल्हा, जंजीर, अदरक, चक्की, कांच का गिलास, अंगूर,आरी, हरी मिर्च, स्कूल का बस्ता, हाथ गाड़ी, कैंची, हारमोनियम, सिलाई की मशीन, आइसक्रीम जूता।
मंत्री कह चुके इस साल अंत तक निकाय चुनाव,
शहरी निकायों के पुनर्गठन का काम पूरा हो चुका है। पंचायतीराज संस्थाओं के सीमांकन और पुनर्गठन का काम भी अंतिम दौर में है। कैबिनेट सब कमेटी इस पर रिपोर्ट दे चुकी है।
सरकार अब राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजेगी, जिसके बाद आयोग वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देगा। राज्य निर्वाचन आयोग निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव लगातार करवा रहा है, अब वन स्टेट वन इलेक्शन पर सबकी निगाहें हैं।
सरकार ने 7000 से ज्यादा पंचायतों में सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाकर हर पंचायत में एक एक कमेटी बना दी थी। 150 से ज्यादा शहरी निकायों में प्रशासक लगाए जा चुके हैं।
विपक्ष सरकार पर चुनाव नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए लगातार सियासी पलटवार कर रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |