अब कैंसर अस्पताल जुड़ा कोरोना संक्रमण की कड़ी में,यहां भी हो रही है लापरवाही

अब कैंसर अस्पताल जुड़ा कोरोना संक्रमण की कड़ी में,यहां भी हो रही है लापरवाही

बीकानेर। केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के बचाव को अस्पतालों में गंभीरता की बातें कर रही है। किन्तु अस्पताल प्रबंधन सरकार की इन आदेशों को हवा में उड़ा रहा है। बीकानेर में क ोरोना संक्रमण में जहां पीबीएम अस्पताल अहम कड़ी बन रही है। वहीं अब आचार्य तुलसी रिसर्च कैंसर अस्पताल भी इसमें शामिल हो रही है। शुक्रवार शाम आई रिपोर्ट में यहां भर्ती अजमेर के किशनगढ़ निवासी का पॉजिटिव आना अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकीय स्टाफ पर सवालिया लगाता है। यह मरीज कैंसर अस्पताल में 22 व 23 जून को भर्ती हुआ। यहां से यह इस रोगी को सर्जिकल वार्ड मेंं भर्ती करवा दिया गया। जहां कल इसका सैम्पल लिया गया। जिसकी अभी आई रिपोर्ट पॉजिटिव रही। गौरतलब रहे कि इससे पहले भी कैंसर अस्पताल के दो संविदाकर्मी पॉजिटिव आ चुके है। ऐसे में यहां लगतार एक पखवाड़े में कोरोना संक्रमण की कड़ी जुडऩा कही न कही कैंसर अस्पताल के सिस्टम की लापरवाही को दर्शाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां संविदा पर काम करने वाले कार्मिकों को भी अस्पताल प्रशासन की ओर से किसी प्रकार के उपकरण उपलब्ध नहीं करवाएं गये।

Join Whatsapp 26