अब उधार में मिलेगा रेल टिकट! - Khulasa Online अब उधार में मिलेगा रेल टिकट! - Khulasa Online

अब उधार में मिलेगा रेल टिकट!


ऐसा करना होगा पंजीयन
बीकानेर।
रेलवे अब आगामी समय में उधार में भी टिकट उपलब्ध कराएगा। इसके लिए ई-पेपर लेटर सेवा शुरु की जा रही है। इसमें 14 दिन के अंदर भुगतान करने पर ब्याज नहीं देना पड़ेगा। नई सेवा शुरु करने के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने एक प्राइवेट कंपनी के साथ करार किया है। इसमें कोई भी यात्री उधार में आरक्षण टिकट बनवा सकता है। समय से भुगतान करने वालों की के्रडिट लिमिट बढ़ती जाएगी। उधार आरक्षण टिकट बनाने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा। पहले अकाउंट बनाना होगा। टिकट बुक कराने के लिए विस्तृत जानकारी भर दें, इसके बाद नया पेज खुल जाएगा। इसमें यात्रियों की विस्तृत जानकारी और डाटा कोड भरना पड़ेगा। उसके बाद नेक्स्ट बटन को क्लिक कर दें। फिर नया पेज खुल जाएगा। इसमें पेमेंट की डिटेल भरनी पड़ेगी। के्रडिट, डेबिट, नेट बैकिंग से भुगतान करना पड़ेगा। इसी के साथ ई-पेपर लेटर का भी ऑप्शन मिलेगा। उधार के लिए इस पर क्लिक करना पड़ेगा। पहली बार उधार ली गई टिकट का अगर आपने 14 दिन के अंदर भुगतान नहीं किया तो आपको काली सूची में डाल दिया जाएगा।
करना पड़ेगा पंजीयन
अगर आप पहली बार ई-पेपर लेटर का लाभ उठाने जा रहे है तो पंजीयन करना पड़ेगा। इसके लिए वेबसाइट पर लॉगइन करना पड़ेगा। मांगी जाने वाली सूचना भरने के बाद किराया भुगतान का ऑप्शन आएगा। इसे क्लिक करते ही आरक्षण टिकट बन जाएगा।
12 घंटे पहले तक भुगतान नहीं तो टिकट रद्द
ई-पेपर लेटर के तहत उधार के टिकट पर ट्रेन चलने से 12 घंटे पहले तक भुगतान नहीं करने पर टिकट निरस्त हो जाएगा। ऐसे यात्रियों को काली सूची में डाल दिया जाएगा। समय से किराए का भुगतान करने पर कंपनी टिकट बुक कराने की लिमिट बढ़ाती चली जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26