Gold Silver

भाजपा की तीसरी सूची को लेकर आई अब बड़ी खबर, इस दिन जारी होगी सूची

जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री व राजस्थान भाजपा चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा, अलग-अलग समय पर पहले भी ईडी की कार्रवाई होती रही है। दूसरे प्रदेशों में भी हुई है। जो लोग इसमें शामिल हैं उनके पास से कैश पकड़ा गया, उनके व्यवहार को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है। राजस्थान में कांग्रेस नहीं जीत रही है। कांग्रेस कठिन स्थिति में है। भ्रष्टाचार की सरकार है, लूट की सरकार है। वहां अराजकता है। महिलाओं पर अत्याचार, मर्डर और रेप में राज्य में नंबर 1 है। इसके साथ ही भाजपा की तीसरी लिस्ट पर कब आएगी? इस सवाल के जवाब में प्रहलाद जोशी ने कहा जल्द ही तीसरी लिस्ट आ जाएगी। बस 2-3 दिन का इंतजार करो।
भाजपा नहीं बदलेगी कोई उम्मीदवार
भाजपा उम्मीदवार बदलेगी इस सवाल पर प्रहलाद जोशी ने साफ-साफ कह दिया कि कोई उम्मीदवार नहीं बदला जाएगा। जोशी ने कहा जारी लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम है वो सभी अपनी जगह पर बरकरार रहेंगे।

 

Join Whatsapp 26