अब विधायक गिरधारी लाल महिया की ओर से आई है बड़ी खबर

अब विधायक गिरधारी लाल महिया की ओर से आई है बड़ी खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना के हालातों ने चिकित्सा सुविधा के विस्तार की जरूरतों को जनता व जनप्रतिनिधियों के सामने खड़ा कर दिया है। क्षेत्र की आबादी को अब बेहतर ईलाज मिल सके इसके लिए कवायद नेताओं ने प्रारंभ तो कर दी है। आज केंद्रीय मंत्री ने भी निरीक्षण किया और अब विधायक गिरधारी लाल महिया की ओर से बड़ी खबर आई है। महिया ने श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल सीएचसी बनाने के लिए विधायक कोटे से एक करोड़ की अनुशंसा राज्य सरकार को भिजवाई है। राज्य सरकार के साथ मिलकर विधायक निधि से सुविधाओं में विस्तार हो सकेगा जिससे उपखंड की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। विधायक ने टाइम्स को बताया कि चिकित्सा उपकरण व अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी को मॉडल सीएचसी बनाना प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखकर 1 करोड़ रूपये की अनुशंषा की गई है और जल्द से जल्द चिकित्सालय में तमाम सुविधाओं का विस्तार करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि मॉडल सीएचसी श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़े अस्पताल की तरह होगी। इसके लिए राज्य सरकार और विधायक आधा-आधा खर्च वहन करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |