
अब बीकानेर में भी बैक्सी मोबेलेटी टैक्सी की सुविधा उपलब्ध, बुधवार को होगा भव्य शुभारंभ






बीकानेर। बीकानेर शहर अब बड़े शहरों में नाम आने लगा है जैसे जैसे शहर का विकास हो रहा है नये नये आयाम भी विकसित भीरहे है। इसी क्रम में विराट ऑटोमोबइल्स के संभाग डीलर सफदर अली बंटी ने सीएनजी, पेट्रोल,ईवी वाईक्ल जनित बैक्सीमोबेलेटी टैक्सी लेकर आये है। इस टैक्सी के चलने से शहर में किसी भी तरह का प्रदुषण नहीं होगा। जिससे आमजन को काफीराहत मिलेगी। बंटी ने बताया कि इसका उद्घघाटन अपनी मासूम बेटी महर से करवायेंगे क्योकि बेटी भगवान भाग्यशील व्यक्ति कोदेते है आज जो कामयाबी मिल रही है उसमें बेटी का होना बड़ा हाथ है। बेटी घर की लक्ष्मी होती है उसकी आवाज से घर में खुशीआ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अपनी बेटी के हाथों से बुधवार को भव्य शुभारंभ किया जायेगा। सभी टैक्सी चालक आमंत्रित है।


