राजस्थान में अब पुलिस पर तलवार से हमला, कल बंद रहेगा, मर्डर मामले की टेरर एंगल पर जांच करेगी NIA

 राजस्थान में अब पुलिस पर तलवार से हमला, कल बंद रहेगा, मर्डर मामले की टेरर एंगल पर जांच करेगी NIA

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के मर्डर पर बवाल के बीच राजसमंद के भीम इलाके में कॉन्स्टेबल पर तलवार से हमला हुआ है। लोग यहां उदयपुर की घटना का विरोध कर रहे थे। पुलिसकर्मी के रोकने पर भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने उसकी गर्दन पर तलवार मार दी।

गंभीर रूप से घायल कॉन्स्टेबल को अजमेर रेफर किया गया है। भीम में ही मंगलवार को दोनों हत्यारे पकड़े गए थे। कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी पर हमले के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की स्थिति बन गई।

पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि उपद्रव कर रहे करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इधर, पूरे केस का इन्वेस्टिगेशन NIA ने अपने हाथ में ले लिया है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टेरर एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हालात पर चर्चा के लिए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई, हालांकि इस बैठक में भाजपा का कोई बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ। वहीं, इस हत्याकांड के विरोध में जयपुर व्यापारिक और हिंदू संगठनों ने शहर बंद की अपील की है। इस संबंध में बुधवार दोपहर व्यापारियों और हिंदू संगठनों ने बैठक बुलाई थी, जिसमें भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |